पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की काउंटिंग से भाजपा को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बंगाल में टीएमसी इतनी आगे चल रही है कि उसके पीछे दूर-दूर तक कोई भी पार्टी नहीं है. हालाकि भाजपा दूसरे नंबर पर है और कांग्रेस चौथे नंबर पर जगह बनाने की कोशिश में है. 2018 में हुये पंचायत चुनाव में भी टीएमसी ने 90 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार थोड़ा ग्राफ गिरेगा, लेकिन फिर भी एक नंबर पर टीएमसी ही है.
मंगलवार की शाम 7 बजे तक की बात करें तो टीएमसी लगभग 20 हजार सीटों पर बढ़त बनाये हुये थी. 12520 से भी ज्यादा सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है. इसी तरह से भाजपा की बात करें तो 4600 सीटों पर बढ़त बनाये हुये थी. भाजपा ने 2781 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस की बात करें तो 1730 सीटों पर आगे चल रही थी. कांग्रेस को 625 सीटों पर जीत मिली है.
पंचायत चुनाव में सीटों की सूची
ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत 63229, पंचायत समिति सदस्य के लिये 9730 और जिला परिषद सदस्य के लिये 928 सीटों पर चुनाव हुआ है. इसका मतदान 8 जुलाई और 10 जुलाई को किया गया था.
हिंसा के लिये याद किया जायेगा यह चुनाव
बंगाल में संपन्न हुआ पंचायत चुनाव हिंसा के लिये याद किया जायेगा. चुनाव से लेकर काउंटिंग तक हिंसा होती रही. बम से हमला किया गया. सड़कों पर आगजनी की गयी.