जमशेदपुर : परसूडीह में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल को एसएसपी ने कहा कि मामले में चार लोगों को जेल भेजा गया है और आगे की प्रक्रिया भी चल रही है। इधर प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि एसएसपी को मामले का उद्भेदन करके एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए ताकि आगे से इस तरह की हरकत करने के पहले सोचने को विवश हो जाएं। घटना को स्पीडी ट्रॉयल में डालना चाहिए, ताकि आरोपियों को जल्दी सजा मिल सके।
पीड़िता के आवास पर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
गैंगरेप का मामला सामने आते ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पीड़िता के आवास पर पहुंचा और उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि जो भी आरोपी है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।