रांची : देश में संविधान लागू हुए 75 वर्ष बीत गए हैं. इस गौरवशाली मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान मनाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभियान के तहत शहर से लेकर गांव टोला तक कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की गई है. इस दौरान लोगों को भारतीय संविधान और संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े अनछुए पहलुओं को लोगों से अवगत कराया जाएगा.
धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे अंबेडकर
अंबेडकर की राष्ट्रवादी विचारधारा के बारे में लोगों को बताया जाएगा. अमर बाउरी ने कहा कि संविधान और संविधान निर्माता के नाम पर आज कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करती है. डॉ भीमराव अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर धारा 370 के भी खिलाफ थे. कांग्रेस सिर्फ राजनीति के लिए पार्टी संविधान और डॉ अंबेडकर का नाम लेती है. राजनीतिक जीवन में डॉ अंबेडकर को हराने के लिए कांग्रेस चुनाव लड़ती थी. कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर के निधन के बाद दिल्ली में अंतिम संस्कार तक नहीं होने दिया.
इंदिरा-जवाहर को जीवनकाल में ही कांग्रेस ने दे दिया भारत रत्न
मृत्यु के कुछ महीनों बाद ही उनकी पत्नी को सरकारी आवास छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था. कांग्रेस व राजनीतिक दल है जिसने पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को जीवन काल में ही भारत रत्न का सम्मान दिया. डॉक्टर अंबेडकर को मरणोपरांत भी कांग्रेस ने भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया. भाजपा समर्थित वीपी सिंह की सरकार ने डॉ अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया.
मंईयां योजना के नाम पर वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों का पेंशन रोका
मंईयां योजना पर उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 56 लाख से अधिक लोगों के खाते में मंईयां योजना का लाभ दिया है. लेकिन इसकी एक बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है. राज्य के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को मिलने वाले पैसे उनके खाते में नहीं जा रहे हैं. सरकार को इस मामले पर खेद प्रकट करना चाहिए. इस बार के अनुपूरक बजट में एक विभाग को मात्र 2100 रुपये ही दिया है. राजनीतिक हनक को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री यदि सारी सिस्टम को बैठा दें तो इसका नुकसान पूरे राज्य को भुगतना होगा.
कहां मिल रहा 450 में गैस सिलेंडर
450 रुपये में गैस सिलिंडर देने के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम का अपने वादे से मुकर जाना कोई नई बात नहीं है. पंचम विधानसभा में मंत्री ने कहा था कि घोषणा पत्र घोषणा ही होती है. कांग्रेस और जेएमएम के घोषणा पत्र में 450 रुपये में सिलिंडर देने की बात कही गयी है.