चाईबासा :पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि 23 अगस्त को “युवा आक्रोश रैली” का आयोजन किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गीता कोडा ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि या तो हेमंत सरकार युवा से किए गए चुनाव पूर्व वादा पूरा करें या फिर गद्दी छोड़ दें. लाखों युवा एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना नाम दर्ज कराये हैं लेकिन किसी को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. 5 लाख को नौकरी देने का वादा था. अब मुख्यमंत्री 35000 को देने का वादा कर अपने ही बयान से पलट रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार का ना ही शिक्षा पर ध्यान है ना ही रोजगार पर. रैली रांची मोराबादी मैदान पहुंचेगी.
भाजपा पश्चिम सिहभूम की बैठक जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में की गई. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियु भी मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर किया गया.
प्रत्येक विधानसभा से 2000 कार्यकर्ता होंगे शामिल
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संजय पांडे ने की. कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रत्येक विधानसभा से दो दो हजार युवा समर्थक आक्रोश रैली में मोराबादी मैदान पहुंचेंगे. भ्रष्टाचार में डूबी हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे.
राज्यसभा सांसद ने क्या कहा
बैठक में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि 5 वर्षों तक हेमंत सरकार ने केवल युवाओं को ठगने का काम किया है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है. एक भी अपना चुनावी वादा पूरा नहीं कर पाई. राज्य भर के युवा वर्ग हेमंत सरकार के प्रति आक्रोशित है.
पांचो विधानसभा के प्रभारी हुए शामिल
बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रताप कटियार महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू ने किया. बैठक में पांचो विधानसभा के प्रभारी मनोज महतो, शैलेंद्र सिंह, मनोज बाजपेई, राजकुमार श्रीवास्तव, रामबाबू तिवारी, मनोज सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई, सुबोध सिंह गुड्डू, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, गुरुचरण नायक, शशि भूषण सामड़, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, गीता बालमुचू, मालती गिलुवा, लालमुनि पूर्ति, सतीश पुरी, रामबाबू तिवारी, विपिन पूर्ति, राकेश बबलू शर्मा, विजय मेलगांडी, अमरेश प्रधान, परमेश्वर महतो, संगीता नायक, सुशीला टोप्पो, जगदीश पाट पिंगुवा, भूषण पाट पिंगुआ, अनिल विरूली, जयपाल कुंकल, लंकेश्वर तमसोय, इंद्रजीत सामद, तीर्थ जमुदा, कार्यालय सह प्रभारी जय किशन बिरूली, आसना बिरूवा, किशोर डागा, रामेश्वर तैसुम, शिव बोदरा, पवन शर्मा आदि मौजूद थे.