जमशेदपुर।जिउतिया पूजा के दौरान नदी में नहाने के दौरान बागबेड़ा के बड़ौदा घाट में डूबे मनीफिट के युवक ऋषि को अभी पुलिस ढूंढ ही रही थी कि सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी नदी में दो युवक भी नहाने के क्रम में डूब गए. इस घटना के बाद दोमुहानी में अफरा तफरी मच गई. शोर शराबे के बीच एक युवक को तो नदी से निकाल लिया गया, लेकिन एक किशोर नदी के तेज बहाव में बह गया. किशोर की पहचान भी मनीफिट निवासी सुरेश प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र बंटी सिंह के रूप में की गई है. वह परिजनों के साथ जिउतिया स्नान करने गया था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. टाटा स्टील के गोताखोरों को बुलाया गया और किशोर को निकालने के लिए रेस्कयू शुरू किया गया. अंधेरा हो जाने के कारण गोताखोर नदी में अधिक अंदर नहीं पहुंच सकें. अब सोमवार को किशोर को ढूंढने की कवायद की जाएगी. वहीं बागबेड़ा में डूबे ऋषि का भी पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद मनिफिट के दो परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट गया है.
बागबेड़ा बड़ौदा घाट में मनीफिट का युवक डूबा, मां के साथ जिउतिया नहाने गया था
जमशेदपुर
बागबेड़ा थाना इलाके में स्थित बड़ौदा घाट में टेल्को मनीफिट निवासी 17 वर्षीय ऋषि डूब गया है. घटना के बाद नदी घाट में हाहाकार मच गया. घटना साढ़े तीन बजे की है. वह मां के साथ नदी में जिउतिया नहाने आया था. नदी में उतरने पर वह गहराई में चला गया. देखते ही देखते पानी के बहाव में बह गया. बेटे को आंखों के समने नदी में डूबते देख मां का बुरा हाल हो गया. रो रो कर उसका बुरा हाल है. अन्य महिलाएं उसे संभालने में लगी हैं. घटना की सूचना पाकर बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय मछुआरों को नदी में उतारा गया, लेकिन ऋषि नहीं मिला. पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए टाटा स्टील के गोताखोर बुलवाएं हैं. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी हुई है.