रांची : श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से 13 जनवरी को नमो पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाना है. आयोजन रातू रोड ओटीसी ग्राउंड में किया जाएगा. पतंग महोत्सव कार्यक्रम पिछले 19 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है. इसके संरक्षक सांसद संजय सेठ हैं.
19 वर्षों से हो रहा है आयोजन
उन्होंने बताया की इसकी शुरुआत 19 वर्ष पहले बाबा रामदेव और पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया था. तब से इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष रांची में होता आ रहा है. इस दिन लोगों के बीच पतंग तो उड़ाते हैं. उसके साथ-साथ जरूरतमंदों के बीच खाना, कंबल, पतंग और लटाई का भी वितरण किया जाता है.