पूर्वी सिंहभूम : लगातार तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है. इस बीच टांगराइन के सबरनगर में 40 आदिम जनजाति परिवार के सदस्यों के बीच कंबल का वितरण किया गया. समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल ने इन परिवारों की सुधि ली. प्रत्येक सदस्यों को कंबल दिया गया.
फल-फूल बेचकर करते हैं जीवन-यापन
उज्जवल कुमार मंडल ने कहा कि इन परिवारों के लिए कड़ाके की ठंड काफी विकट समस्या हो जाती है. इनके पास रोजी रोजगार का कोई साधन नहीं है. ये जंगल में रहकर और फल-फूल बेचकर अपना जीवन-यापन करते हैं. कंबल का वितरण ठंड में इनके लिए राहत का कार्य करेगा.