ईचागढ़ : सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के पास रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर रविवार की रात सड़क दुर्घटना में ईचागढ़ प्रखंड के प्रमुख गुरुपद मार्डी के पिता फूलचांद माझी की मृत्यु हो गई. 58 वर्षीय फूलचांद माझी राजमिस्त्री का काम करते थे. जानकारी के अनुसार टीकर के टोला दुबराजपुर निवासी ईचागढ थाना क्षेत्र के कुईडीह से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने बाइक से अकेले घर वापस लौट रहे थे. इसी के दौरान दुबराजपुर के सामने ही बालू लदा तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने उनके बाइक को बुरी तरह से कुचल दिया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा का पीछा भी किया, लेकिन हाइवा चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा.
इसे भी पढ़ें : Ichagarh : लूट-खसोट : पिलीद में 44 लाख से निर्मित स्कूल भवन में पड़ी दरारें, छत भी झूंकी, घटिया कार्य छुपाने के लिए 19 लाख का फिर आवंटन
सड़क जाम करने से वाहनों की लगी लंबी कतार
दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर रांगामाटी-सिल्ली सड़क को जाम कर दिया. देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. मौके पर लोगों ने बालू का अवैध परिवहन को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने देर रात करीब एक बजे सड़क जाम हटा लिया.
हाईवा की खोज में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दुर्घटना के बाद ईचागढ़ थाना की पुलिस अज्ञात हाइवा का पता लगाने में जुट गई है. अज्ञात हाइवा का पता लगाने के लिए पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद दूसरा कोई हाइवा सड़क पर नहीं गुजरा है. वहीं सोमवार की सुबह ईचागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकु महतो, अंचल अधिकारी भोलाशंकर महतो समेत कई लोग थाना पहुंचे और घटना पर दु:ख जताया. पदाधिकारियों ने प्रखंड प्रमुख गुरुपद मार्डी व अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया और सांत्वना दी. ईचागढ़ थाना की पुलिस सोमवार की सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला स्थित सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद गांव में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं गुरूपद मार्डी ने कहा कि रात को राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है. सड़क सुरक्षा के तहत स्पीड ब्रेकर आदि का व्यवस्था होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : कुकड़ू में जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता का थाना प्रभारी ने किया उदघाटन, 13 मई को रांची में होगा फाइनल