जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मोहलीशोल में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 8-10 के बच्चों को चाइल्डलाइन, बाल विवाह तथा बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो ने कहा कि बच्चों के अधिकार, बाल तस्करी, बाल शोषण एवं बाल विवाह जैसे विषयों पर लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र को बाल विवाह से मुक्त करने एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया। इस दौरान बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी तथा ड्राइंग प्रतियोगिता कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में चाइल्डलाइन की टीम तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक उपस्थित थे।