चाईबासा : मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सनातन चातर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल सभी सदस्यों को एमडीए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही इसके प्रतिकूल प्रभाव प्रबंधन हेतु त्वरित कार्यदल का गठन करने की भी बात कही गई। इस कार्यक्रम के तहत प्राप्त लक्षित जनसंख्या को हासिल करने के लिए रणनीति तैयार की गई ताकि लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके। दवा वितरण के दौरान उम्र के अनुसार की दवा वितरण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों एवं अन्य व्यक्तियों को दवा लेने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीए ट्रेनिंग 20 अगस्त को तय किया गया।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सनातन चातर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मार्डी, थाना प्रभारी विक्रम तिग्गा के अलावा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, निगरानी निरीक्षक शम्भू शंकर गोप, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीडीएम नरेश आदि मौजूद थे।