चाईबासा।
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक और डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन सितबंर महिने में होगा। चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से ना सिर्फ चक्रधरपुर वासियों को बल्कि चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत 23 हजार रेलकर्मी और उनके आश्रितों को अब बहुत जल्द ब्लड बैंक का लाभ मिलेगा। यह बातें ख़ुशी जताते हुए मेंस कांग्रेस के महासचिव सह मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने दो दिवसीय पीएनएम बैठक के संपन्न होने के बाद कही। उन्होंने कहा की बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मंडल के तमाम विभागों के वरीय पदाधिकारियों के बीच दो दिन पीएनएम की बैठक हुयी। जिसमें कुल 73 एजेंडों पर चर्चा की गयी। जबकि 54 एजेंडों पर फैसला लिया गया।बैठक में मेंस कांग्रेस के तमाम 12 शाखा के पदाधिकारी और महिला शाखा के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पीएनएम बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने कहा कि रेलवे मेंस कांग्रेस के जोनल महासचिव सह मंडल संयोजक शशि मिश्रा व उनकी टीम लगातार रेल कर्मचारियों की समस्याओं से मंडल तक पहुँचाने का काम करती है. डीआरएम ने कहा की मेंस कांग्रेस की सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय लिया जायेगा. वहीं मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने कहा की जो मांगें मेंस कांग्रेस ने रेलवे के समक्ष रखी है उसपर उन्हें सकारात्मक पहल की उम्मीद है क्योंकि डीआरएम के द्वारा पहले भी कई मुद्दों पर सकारात्मक त्वरित फैसले लेते देखा गया है. जिसके कारण ये मंडल रोज ऐतिहासिक माल ढुलाई का रिकॉर्ड बना रहा है.