जमशेदपुर।
ऑल इंडिया एसी कोच इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े रेल कर्मचारियों ने रविवार को टाटानगर लोको मोड़ के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां 276 रेलकर्मियों ने मानव सेवा भावना से रक्तदान किया है.
टाटानगर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता विनोद कुमार, सहायक मंडल विद्युत अभियंता सामान्य असद कमाल व मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ. एस कुजूर ने किया. जबकि रक्तदान करने वाले रेल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए चक्रधरपुर मंडल में कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा व दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के अभिमन्यु सिंह व विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के नेता शिविर में पहुंचे थे. शिविर को सफल बनाने में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एसके सिंह, पीके सिंह, एस भास्कर राव, शीतल महतो, अनिमेष कुमार दास, सज्जन सिंह, मनीष कुमार, एसके पंडित व रेलकर्मियों ने सहयोग किया. अधिकारियों ने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को आपात स्थिति में मुहैया कराई जाएगी. कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि रक्तदान कर एक रेलकर्मी तीन लोगों को जीवन दे सकते हैं.