आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेज 7 स्थित आरएसबी प्लांट 3 में शनिवार को वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी मौजूद थे. मौके पर बीडीओ ने रक्तदान करने पहुंचे कंपनी के कर्मचारी एवं मजदूरों का उत्साहवर्धन किया.
पवित्र काम है रक्तदान
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसबी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एसके बेहरा, संगीता बेहरा, कंपनी अधिकारी जया सिंह मुख्य रूप से मौजूद थी. बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान सबसे पवित्र काम है. सभी को इस नेक काम में बढकर का हिस्सा लेना चाहिए. प्रत्येक 90 दिन के अंतराल पर नियमित रूप से रक्तदान करने से स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है.
आरएसबी कर रहा बेहतर प्रयास
आरएसबी के तीनों प्लांट में समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर कार्यक्रम की सराहना की. बीडीओ ने कहा कि आरएसबी कंपनी की ओर से जनहित में रक्तदान शिविर आयोजित करना एक बेहतर प्रयास है.