सरायकेला-खरसावां : फ्रेंडशिप डे पर एक अगस्त को प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से होने वाले रक्तदान शिविर को एतिहासिक बनाने के लिए संस्था के सदस्यों ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक सह संस्था के संरक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इसमे जमशेदपुर और आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों से संस्था के जुड़े सदस्य शामिल हुए। आदित्यपुर भगवती इन्क्लेव के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक की शुरुआत सदस्यों ने बारी-बारी से स्व. प्रवीण सिंह की तस्वीर पर श्रधा-सुमन अर्पित कर की गयी। इसके बाद एक अगस्त को मित्रता दिवस पर स्व. प्रवीण सिंह की स्मृति में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने और एतिहासिक बनाने को लेकर सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल और यादगार बनाने को लेकर व्यापक मंथन-चिंतन किया। बैठक के उपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक दिवसीय रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाय। सभी सदस्यों को अपनी भुमिका और दायित्व दिए गए। संस्था से जुड़े सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र से अधिक-से-अधिक संख्या में रक्तदाताओं को शिविर में लाने की अपील की गयी। रक्तदान शिविर भगवती एन्क्लेव कम्युनिटी हाल में आयोजित करने पर आम सहमती बनी। शिविर के सफल आयोजन को लेकर जमशेदपुर, आदित्यपुर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार, होर्डिंग लगाने पर बल दिया गया। रक्तदान शिविर के दिन ही पौधारोपण, कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह किये बिना मानव सेवा करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को सम्मानित भी किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन राकेश शाही और अंत में धन्यवाद ज्ञापन मिथलेश ने किया।