जमशेदपुर भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की 8 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिस कड़ी में रेड क्रॉस भवन में वर्ष का पहला रक्तदान शिविर पिछले 10 वर्षों से हाथी मार्का सरसो तेल निर्माण करने वाली कम्पनी बी. पी. ऑयल मिल्स लि. सेल्स डिपो, जमशेदपुर के सहयोग से रेड क्रॉस भवन में किया जाता है, जिस कड़ी में आज रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 112 लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर इस रक्तदान शिविर का सफल बनाया। इससे पूर्व रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन बी. पी. ऑयल मिल्स के धर्मेन्द्र कुमार, रमेश जोशी, वीरेन्द्र कुमार, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन रामउदय सिंह, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनर्स ब्लड बैंक के धीरज कुमार, के दिवाकर रेड्डी, सुजीत पाणीग्रही, रवि भूषण शर्मा, सौरभ पराशर को अतिथियों द्वारा शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस के सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट के 178वें बैक के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।