पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत जामा मस्जिद परिसर में ऑल इंडिया पायाम-ए-इंसानियत फोरम हल्दीपोखर शाखा और जमशेदपुर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 150 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला ने कहा की जो इंसान होते हैं वह रक्त देते हैं. इसलिए इंसानियत को बचाने के लिए हम सब को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए.
ऑल इंडिया पायाम-ए-इंसान फोरम हल्दीपोखर यूनिट के मौलाना जाहिद हुसैन नदवी ने कहा की मैं दिल से शुक्रगुजार हूं कि मेरे इलाके के सभी रक्तदाता भाई का जो रक्त का उपहार देकर किसी और व्यक्ति का जीवन बचाने का काम कर रहा है. फोरम का उद्देश्य प्रेम और भाईचारा बढ़ाइए और नफरत की आग बुझाइए. इंसानियत के लिए किसी भी इंसान को जरूरत पड़ने पर तुरंत खड़े होकर उसकी जान को बचा सके.
ये थे मौजूद
ऑल इंडिया पायाम-ए इंसानियत फोरम हल्दीपोखर यूनिट के मुख्य रूप से मौलाना जाहिद हुसैन नदवी, असगर अंसारी, आफताब अंसारी, बबलू चौधरी, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, उप मुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, साबिर खान, सैय्यद कलीम, रेहान अहमद, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद इलियास आदि के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक की पूरी टीम के लोग मौजूद थे.