पूर्वी सिंहभूम : रसूनचोपा पंचायत के सारसे में वीर शहीद दुसा-युगल मेमोरियल क्लब की ओर से 2017 से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया.
शहीद दुसा-युगल मेमोरियल क्लब के अध्यक्ष हिमांशु सरदार ने कहा कि दुसा और युगल दो भाई थे. ब्रिटिश सरकार के लगान और नील खेती के विरोध में आंदोलन किया था. उनकी याद में पिछले 7 सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
युवाओं का प्रयास सराहनीय
रक्त का संग्रह जमशेदपुर ब्लड बैंक और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से किया गया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ने कहा कि इस तरह के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अपने वीर शहीदों के नाम से रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय है. अच्छी पहल है. युवआं के प्रयास से ही आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं हो रही है.
ये थे मौजूद
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से हिमांशु सरदार, भुवनेश्वर सरदार, विशेश्वर सरदार, चंद्र मोहन सरदार, जय सिंह सरदार, बिजन सरदार, गोपीनाथ सरदार, रामायण सरदार, रविंद्र सरदार आदि मौजूद थे.