Gamharia : सरायकेला जिले के गम्हरिया टीजीएस कॉलोनी स्थित ईडीआईसी बिल्डिंग में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कंपनी के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया. (नीचे भी पढ़ें)
टीएम इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स कंपनी के द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में अधिकारी एवं कर्मचारी ने हिस्सा लिया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित हुए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने अधिकारियों में अरुण कुमार, टीएम इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स के मोहम्मद फारूक समेत अन्य मौजूद रहे. आयोजको द्वारा बताया गया की 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्षण निर्धारित किया गया है. जिसे कंपनी के कर्मचारी, मजदूर समेत जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. गौरतलब है कि टीजीएस कॉलोनी स्थित ईडीआईसी बिल्डिंग में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहा है.