पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन में पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के शुभारंभ की खुशी में उनके सम्मान के लिए हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज द्वारा दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल, जिला परिषद सूरज मंडल आदि उपस्थित थे.
पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने कहा कि शुरुआती दौर में रक्तदान के प्रति लोगों में काफी भ्रांतियां थी. उसे दूर करने के लिए लोगों ने पैदल और साइकिल से यात्रा कर गांव-गांव जाकर जागरूक करने का काम किया. आज रक्तदान के प्रति लोगों में काफी जागरुकता आई है. युवा रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं. रक्तदान होते रहना चाहिए.
पीएम मोदी के क्रियाकलाप से प्रभावित हूं- देवी
रक्तदान शिविर के आयोजक देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल को यह रक्तदान शिविर समर्पित है. मुझे प्रधानमंत्री के क्रियाकलाप बेहद प्रभावित करते हैं. मेरा मानना है कि लोगों की सोच जहां खत्म होती है वहां से पीएम मोदी की सोच शुरू होती है. 1200वीं शताब्दी में नालंदा विश्वविद्यालय को जला दिया गया था. उनका कायाकल्प कर प्रधानमंत्री ने देश का इतिहास को लिखा है.