रांची : राजधानी रांची के सदर अस्पताल परिसर स्थित अस्पताल भवन में झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट संगठन की ओर से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया. संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आगामी 15 अप्रैल को लैब टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर होने वाले आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
मंत्री इरफान होंगे अतिथि
संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि 15 अप्रैल को ब्लड डोनेशन कैंप से कार्यक्रम की शुरुआत की जानी है. इसके पश्चात साइंटिफिक सेमिनार और कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की उपस्थिति रहेगी. विशेष अतिथि के तौर पर डॉक्टर सीके शाही के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग भी रहेंगे. आयोजित सेमिनार में मेडिकल जांच से जुड़े कर्मियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी.