जमशेदपुर : भारतीय मजदूर संघ ने पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी स्थित बंद पड़े सुरदा खदान के लीज के मसले पर एचसीएल प्रबंधन से की बातचीत । इस मौके पर कोल्हान सहायक मंत्री वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सुरदा स्थित एचसीएल के प्रशासनिक भवन में डीजीएम् डीके श्रीवास्तव से वार्ता की । वार्ता में प्रबंधन ने कहा की लीज प्रक्रिया में प्रबंधन हमेसा प्रयास कर रही है । राज्य सरकार की उदासीनता के कारण लीज नहीं मिलने के आभाव में सुरदा खदान बंद है । मौके पर बीएमएस के कोल्हान प्रमंडल सहायक मंत्री वीरबहादुर सिंह ने कहा की लीज अभाव में खदान 17 माह से बंद पड़ी हुई है । खदान के 1400 मजदूर पेसे के सभाव में सड़क पर आ गए है । मजदूर अपने भविष्य निधि, पीएफ को वर्तमान में जीने के लिए निकाल कर ख़त्म कर चुके है । राज्य सरकार अगर जल्द से जल्द लीज प्रक्रिया को पूरा नहीं करती है तो मजदूर संगठन उग्र आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे । प्रतिनिधिमंडल में संतोष मोहंती जिला संगठन मंत्री , तुषार कांति घोष सचिव, सुरदा, केश कुमार, रुस्तम लामा, दिलीप घोष आदि शामिल थे।