Home » मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी नाव डूबी
मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी नाव डूबी
बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 30 से भी ज्यादा लोग सवार थे. इसमें सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे ही थे. घटना के घंटों बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में नाव के डूब जाने की घटना आए दिन घटती रहती है. लोगों का कहना है कि पुल की व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं किए जाने के कारण गांव के लोग बेवजह काल के गाल में समाने को विवश हैं.
BIHAR NEWS : बिहार के मुजफ्फरपुर में दो दर्जन स्कूली बच्चों से भरी नाव गुरुवार की सुबह बागमती नदी में डूब गई. घटना की सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन का अमला समय पर नहीं पहुंचा. इस कारण से गांव के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है.
नाव के डूब जाने के बाद एक युवक बच्चों को बचाने के चक्कर में नदी में कूदकर बाहर निकलने गया था, लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक बच्चों का पता नहीं चल सका है.