जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ताजनगर का रहने वाला शेख अफरोज (22) 22 मार्च से लापता है. इस बीच 23 मार्च को उसकी बाइक और टी शर्ट बोडाम थाना क्षेत्र में देखा गया है. इसकी जानकारी मिलने पर अफरोज के परिवार के लोग बोड़ाम थाने पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी. परिवार के लोगों ने अपने स्तर से सभी जानकारी कपाली और बोड़ाम पुलिस को दे दी है बावजूद दोनों पुलिस एक-दूसरे का मामला बताकर चुप्पी साधे हुए है.
बोड़ाम थाने के पुलिस वाले ने रिसिव किया फोन
शेख अफरोज के परिवार के लोगों ने जब उसकी मोबाइल पर कॉल किया था तब बोड़ाम थाने के एक पुलिस वाले ने उठाया था और उसने ही बताया कि उसकी बाइक और टी शर्ट बरामद किया गया है. इसके बाद परिवार के लोग डिमना झील के पास पहुंचे थे.
अफरोज का पता नहीं
पूरे मामले में कपाली और बोड़ाम पुलिस पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. दोनों पुलिस एक-दूसरे का मामला बता रही है. बोडाम पुलिस का कहना है कि मामला कपाली का है. ऐसे में वहां की पुलिस ही पहल करेगी. जबकि कपाली पुलिस का कहना है कि बाइक बोड़ाम से मिली है. ऐसे में मामला बोड़ाम का ही बनता है. ऐसे में परिवार के लोग खासा परेशान हैं. अब वे पूरे मामला की शिकायत एसएसपी से करेंगे.
