जमशेदपुर : घाटशिला मेन रोड पर ट्रक के पत्थर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद घायल चालक की छह घंटे के बाद मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे के आस-पास की है. घटना के बाद चालक 6 घंटे तक मालिक के साथ घुमता रहा. इस बीच मालिक ने खलासी के साथ चालक बुधराम बास्के (27) को एमजीएम अस्पताल भेजा था. इस बीच गुरुवार की सुबह 10 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बुधराम बास्के के बारे में बताया गया कि वह भादोडीह कैंप हलुदबनी के पास का रहनेवाला था. वह तीन माह से सपन पात्रो का ट्रक चला रहा था. मालिक का कार्यालय डिमना रोड पर एक्सिस ट्रांसपोर्ट के नाम से चलता है.
ट्रक लेकर जा रहा था स्वास्तिक राइस मील
बुधराम के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की तड़के वह ट्रक लेकर धालभूमगढ़ के स्वास्तिक राइस मील की तरफ चावल लोड करने के लिये निकला हुआ था. इस बीच ही घाटशिला के पास ट्रक एक पत्थर पर चढ़ गया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. घटना के बाद बुधराम बस पर सवार होकर सुबह डिमना चौक पहुंचा और मालिक को घटना की जानकार दी. मालिक के साथ उसने सुबह 7 बजे नाश्ता भी किया था और ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर भी गया था. मालिक ने ही बुधवार को ट्रक के खलासी के साथ एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने के लिये भेजा था. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक माह पहले ही हुई थी शादी
बुधराम बास्के के बारे में बताया गया कि उसकी शादी के अभी एक माह भी नहीं हुये हैं. उसकी पत्नी देवघर गयी हुयी है. घटना की जानकारी उसे भी नहीं दी गयी है. हादसे के बाद बुधवार का छह घंटे तक घुमना-फिरना और फिर एमजीएम अस्पताल में उसकी मौत होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.