जमशेदपुर : करनडीह चौक पर मंगलवार को दिन के 12.30 बजे एक मारूति कार ने स्कूटी और दो दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनिमत है कि घटना के समय दुकान के भीतर दुकानदार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी परसूडीह पुलिस को नहीं दी गई थी। मारूति कार मालिक ने हर्जाना देने का वादा किया है। घटना के बाद करनडीह चौक पर सड़क जाम की समस्या बन गई थी।
स्कूटी सवार भी बाल-बाल बचे
मारूति कार के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि करनडीह से सुंदरनगर की तरफ जा रही थी। इस बीच ही एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में वह सड़क किनारे बनी दो दुकानों में घुस गई। घटना के समय स्कूटी भी बोलेरो की चपेट में आ गया था।
इलेक्ट्रिक दुकान में फसी स्कूटी
घटना के समय एक इलेक्ट्रिक दुकान की दीवार के किनारे स्कूटी फस गई थी। हालाकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मारूति कार चालक को पकड़ लिया था और खूब हंगामा भी किया था। इस बीच सड़क पर आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो गया था।