पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार को काउटिंग का काम चल रहा है. इस दौरान मुर्शिदाबाद में बमबारी होने की सूचना मिल रही है. मुर्शिदाबाद के शमसेरगंज में हिंसक झड़प होने की खबर है. कई काउंटिंग स्थल के बाहर आगजनी भी की गयी है. बमबारी की भनक मिलते ही सुरक्षाबलों को वहां पर भेजकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है.
इधर खबर मिल रही है कि पश्चिम बंगाल के कई काउंटिंग स्थल पर मारपीट भी हुई है. मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगाया गया है, लेकिन उनकी ओर से इस तरह की बात से इनकार भी किया जा रहा है. विरोधी एजेंटों की पिटायी से मामला गरमाया हुआ है.
हावड़ा में लाठीचार्ज
काउंटिंग के दौरान स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने के कारण पुलिस बल की ओर से उन्हें हटाने के लिये लाठीचार्ज भी किया गया. बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल लोग गलत तरीके से काउंटिंग स्थल पर घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच जब पुलिसबल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की करने को उतारू हो गये थे. इसके बाद ही सुरक्षाबलों की ओर से सख्ती करते हुये लाठीचार्ज किया गया.
टीएमसी सबसे आगे
पंचायत चुनाव की काउंटिंग मंगलवार को बंगाल मे चल रही है. अबतक के रूझान से पता चल रहा है कि टीएमसी के उम्मीदवार सबसे आगे चल रहे हैं. अधिकांश सीटों पर टीएमएसी के उम्मीदवार ही भारी पड़ रहे हैं. 73 हजार 887 सीटों पर अबतक 913 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसमें भाजपा के 63 और कांग्रेस पार्टी 40 उम्मीदवार भी शामिल हैं.