जमशेदपुर।
टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल के रेलकर्मयों को दुर्गा पूजा से पूर्व बोनस मिलेगा. इससे पूर्व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के महामंत्री डॉ. एम रघुवैया ने बोनस से सीलिंग समाप्त करने की मांग पर रेलवे बोर्ड में पत्र दिया है. 2021 तक रेलकर्मियों को 78 दिनों की सीलिंग पर करीब 18 हजार रुपये बोनस मिला था, जबकि सीलिंग समाप्त करने की मांग कई वर्ष से उठ रही है. इधर, मेंस कांग्रेस के दक्षिण पूर्व जोन महासचिव शशि मिश्रा ने बताया कि बोनस अभी भी पांचवें वेतन आयोग की तर्ज पर भुगतान हो रहा है, जबकि सांतवा वेतन आयोग पहले से शुरू है. रेलवे को 18 सौ बेसिक पर बोनस देना चाहिए. इससे रेलकर्मियों को 47 हजार तक राशि बोनस में मिल सकती है.