जमशेदपुर
इस दुर्गापूजा रेल कर्मियों को बोनस व महंगाई भत्ते की सौगात एक साथ मिली है, जिससे उनकी बल्ले बल्ले हो गई है. एआईआरएफ इसके लिए लगातार प्रयासरत था. प्रधानमंत्री तक रेल कर्मियों की भावना को पहुंचाया गया था. अंततः रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और एआईआरएफ के प्रतिवेदन पर विचार करते हुए 78 दिनों का बोनस अधिकतम सिलिंग 17,950 रुपए के भूगतान की कैबिनेट में मंजूरी दी है. इस घोषणा से रेल कर्मियों को राहत मिली है. इसके साथ ही जुलाई से महंगाई भत्ते की वर्तमान दर में चार प्रतिशत की भी वृद्ध करने की घोषणा रेलवे कर चुकी है.
भारतीय मजदूर संघ ने की सराहना, बोनस सीलिंग बढ़ाने की मांग
भारतीय मजदूर संघ के झारखंड प्रदेश मंत्री अभिमन्यु सिंह् के द्वारा रेलवे मजदूर संघ के टाटानगर कार्यालय में बुधवार को एक प्रेस वार्त्ता करते हुए कहा गया कि भारत सरकार द्वारा 28 सितम्बर 2022 को रेलवे मे कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारी (आरपीएफ व आरपीएसएफ को छोड़कर) को वर्ष 2021 – 22 के उत्पादकता संबद्ध बोनस 7000 रूपये प्रति माह सीलिंग के आधार पर 78 दिन की घोषणा की गई, जिससे कर्मचारी को अधिकतम 17951 रुपये बोनस मिलेगा. इस बार समय से कर्मचारियों को बोनस मिल रहा है, इसलिए कर्मचारियों में हर्ष एवं उल्हास का माहौल छा गया है. इस निर्णय के लिए भारतीय मजदूर संघ भारत सरकार की सराहना करते हुए भारत सरकार से मांग करता है कि बोनस सीलिंग सीमा 7000 रूपये प्रति माह जो 2014-2015 से लागू है. उसको बढ़ाकर 18000 रुपये प्रति माह किया जाये, क्योंकि सातवां वेतन आयोग में न्यूनतम वेतनमान 18000 रूपये प्रति माह है. इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष बलिराम यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष वाई शुक्ला एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत मिलेगाः अभिमन्यु
आज 28 सितम्बर 2022 को भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशन धारियों के महंगाई भत्ता एवं महंगाई रिलीफ में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ाया गया महंगाई भत्ता एवं महंगाई रिलीफ एक जुलाई 2022 से लागू होगा. अब सभी केन्द्रीय कर्मचारियों एवं पेंशन धारियों को महंगाई भत्ता एवं महंगाई रिलीफ 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत मिलेगा. इससे लगभग 47.68 लाख केन्द्रीय कर्मचारी एवं 68.62 लाख पेंशन धारी लाभान्वित होंगे.