सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला परिषद बोर्ड की बैठक में सदस्यों की ओर से बहिष्कार किए जाने के बाद बैठक की कार्रवाई स्थगित कर दी गई. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, सचिव सह उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार तथा अन्य सदस्य पहुंच चुके थे. बैठक का एजेंडा जैसे ही सभी सदस्यों के हाथ में आयी थी कि दो सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी परिसदन के बाहर निकल गए. बैठक की बहिष्कार कर दी.
