मुसाबनी : ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ एंड्रयू फ्लेमिंग ने सोमवार को मुसाबनी का दौरा किया. उन्होंने स्वाधीना के शिक्षा समर्थन और परिस्थिति की पहलुओं में भाग लेने वाली हाई स्कूल की छात्राओं से बात की. उन्होंने पर्यावरण और स्वच्छ भारत मिशन पर अपने अनुभव को साझा किया. पर्यावरण चुनौतियों पर सामूहिक कार्रवाई पर जोर देने की बात कही. आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण की संरक्षण पर जोर देने को कहा. इस क्रम में उन्होंने स्वाधीना के महिला समूह से भी मुलाकात की. वन अधिकार अधिनियम के बारे में भी बताया.
ये थे मौजूद
मौके पर मुखिया रामचंद्र मुर्मू, अजीता, मेनन, अनिरुद्ध नंदा, सस्वाती रॉय पटनायक, आदिति मजूमदार, लादू राम महतो, पायल शर्मा, यश स्वाति कुमारी, पायल पात्र, पापिया शर्मा, अक्षिता मिश्रा, मधुमितासरकार, शुभ्रा पानी, प्रबीर सरकार, सुकुरमुनी हांसदा, रतन मुर्मू आदि उपस्थित थे.