सरायकेला-खरसावां : जिले के कांड्रा-चौका मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज गार्डवाल की मरम्मत ना होने से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी है। कांड्रा-चांडिल रेलवे पुल के नीचे रेलवे लाइन है जहां सैकड़ों यात्री ट्रेन और मालिक वाहक गाड़ियां प्रतिदिन आवागमन करती है । प्रकाश कुमार राजू और पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा के नेतृत्व आन्दोलन भी किया था । फिर भी जिला प्रशासन इस संदर्भ में अबतक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है । रेलवे पुल पर 24 मई 21 को पेप्सी कम्पनी की गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। गार्डवाल को क्षतिग्रस्त कर दिया था । तभी से गार्डवाल का रिपेयरिंग नहीं की गई। स्थानीय लोग गार्डवाल की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसकी मरम्मत को विभाग की उदासीनता किसी दिन बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है । दुर्घटना के बाद भी विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया ओवर ब्रिज पर राहगीरों के लिए और मवेशी नीचे रेलवे लाइन पर गिर सकते हैं।