BIHAR NEWS : बिहार के पटना का नकटा दीयारा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. यहां पर मां के श्राद्धकर्म में भाई ने ही दूसरे भाई पर गोली चला दी. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शी गांव के लोगों के अनुसार अशोक राय और कामेश्वर राय दोनों भाई हैं. मां का निधन के बाद शनिवार की रात मां का श्राद्धकर्म गांव नकटा दीयारा में चल रहा था. गांव के लोग 84 मना रहे थे. 84 का मतलब है पूरे गांव को ही न्यौता सपरिवार दिया जाना. ऐसा कभी कभार ही मौका मिलता है.
अशोक राय और कामेश्वर राय के बीच पहले से ही चल रहा था विवाद
अशोक राय और कामेश्वर राय के बीच पहले से ही आपसी विवाद चल रहा था. इसी बीच अशोक राय ने कामेश्वर राय पर गोली चला दी. घटना में कामेश्वर राय के साथ-साथ कमेश्वर का बेटा विकाश राय और दोस्त दीपक को गोली लगी है. घटना के बाद गांव के लोगों ने तीनों घायलों को ईलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है.
रात के एक बजे पहुंची थी दीघा पुलिस
घटना की खबर मिलने के बाद दीघा थाने की पुलिस रात के एक बजे घटनास्थल पर पहुंची थी. यहां पर पुलिस ने खोखा भी बरामद किया. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की.
गोलीबारी के बाद श्राद्धकर्म में खलल
गोलीबारी की घटना के बाद श्राद्धकर्म में खलल पड़ गया. अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. जो लोग श्राद्धकर्म में भोजन करने के लिए पहुंचे हुए थे उन्हें दहशत के कारण बैरंग लौटना पड़ा.
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
इधर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस आरोपियों की टोह लेकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.