जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला का मुसाबनी के दो नंबर इलाके में क्षेत्र का पहला श्री गौतम बुद्ध मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार 15 नवंबर को
संपन्न हुई। समाजसेवी सुभाष लामा ने क्षेत्र में सुख शांति एवं क्षेत्र के विकास के लिए इस मंदिर की स्थापना की गई है।
इस मंदिर का नामकरण बुद्धा नाथ गुंबा के नाम से रखा गया है।
नेपाल से आए पुरोहितों ने प्राण प्रतिष्ठा की
बुद्ध नाथ गुंबा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नेपाल काठमांडू से छेवांग तासीला, डिगमा लामा, छेवांग लामा ,पासांग लामा, लोखटे लामा तथा
स्थानीय छेवांग लामा ,काजीमान लामा पुरोहित आए हुए थे।
बुद्धिस्ट समाज के रीति रिवाज के अनुसार बुद्ध नाथ गुंबा की स्थापना की गई।
इसमें क्षेत्र एवं दूर-दराज से कई बुद्धिस्ट परिवार पहुंचे हुए थे ,सभी ने पूजा पाठ में पारंपरिक तरीके से भाग लेकर मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा
किया।
मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हुए ।
इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर लंगर की भी व्यवस्था रखी गई थी। जिसमें सभी लोगों ने लंगर का आनंद उठाया। पूजा पाठ में अध्यक्ष सुभाष लामा ,सचिव रामकुमार लामा, रोहित लामा आदि सभी कमेटी के लोगों की अहम भूमिका रही है। अध्यक्ष सुभाष लामा ने कहा कि क्षेत्र में सुख शांति एवं विकास तथा आने वाले पीढ़ियों को बुद्धिस्ट संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस मंदिर की स्थापना की गई है।