जमशेदपुर । केंद्रीय आम बजट पर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी नें कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने की वैक्सीन है। दूरदर्शी और संतुलित बजट पेश किया गया है। कोविड महामारी के दौर में सरकार की प्राथमिकता उद्योग व्यापार को पटरी पर लाने के साथ साथ आम आदमी की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखना है।बजट में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। 75 वर्ष से अधिक के लोगों को टैक्स से मुक्ति स्वागत योग्य कदम है।छोटे करदाताओं को विवाद से राहत देने के लिए कर समाधान समिति का प्रस्ताव स्वागत योग्य है।शिक्षा के विकास के लिए हायर एजुकेशन कमीशन के गठन का प्रस्ताव भी उत्साह जनक है।कृषि खरीद में एमएसपी को डेढ़ गुना करने का प्रस्ताव किसानों के लिए फायदेमंद होगा।वर्तमान महामारी के दौर में यह एक ऐसा संतुलित बजट है जिसमे हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।