BIHAR NEWS : बिहार में 10 करोड़ का भैंसा पहुंच गया है. इस भैंसा को बिहार के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित बिहार डेयरी एंट कैटल एक्सपो में लाया गया है. यहां कुल 38 स्टॉए गये हैं. यह भैंसा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके साथ लोग सेल्फी भी ले रहे हैं. इसे देखने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे हुए थे.
हरियाणा से पहुंचा है घोलू 2 भैंसा. यह ऑल इंडिया चैंपियन है. छह सालों से घोलू के सीमेन की बिक्री से 2 लाख रुपये प्रति माह की आमदनी होती है.
मालिक की भैंसे से है पहचान
भैंसे का मालिक नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी पहचान भैंसा के कारण ही है. उन्हें इसके लिए पद्मश्री का सम्मान भी मिल चुका है. इसे खाने में हरा चारा अलावा केला, संतरा, गाजर, सेब, दूश आदि भी दिया जाता है. घोलू 2 की मांग एक दिन में 26 लीटर दूध देती है. रोजाना खाने में ही 2000 रुपये खर्च किए जाते हैं.