JHARKHAND NEWS : झारखंड के देवघर में रविवार की सुबह सीता होटल के पास एक ईमारत के गिर जाने से कई लोगों की जानें चली गई है. समाचार लिखे जाने तक मलवे में कई लोग फंसे हुए हैं. दो शवों को बाहर निकाला गया है. घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
बताया जा रहा है कि सीता होटल के पास तीन मंजिली ईमारत रविवार की सुबह 6 बजे अचानक से ढह गई. इसके बाद लोगों के चिखने और चिल्लाने की आवाजें आने लगी. सूचना पर सबसे पहले पुलिस पहुंची थी.
सदर अस्पताल में चल रहा है ईलाज
ईमारत के मलवे में फंसे लोगों को निकालने के बाद ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ की पूरी टीम मलवे से लोगों को बाहर निकालने का काम कर रही है.