JHARKHAND NEWS : राजधानी रांची के मांडर में हातमा जंगल से पुलिस ने शनिवार को एक युवती का शव बरामद किया है. शव जला हुआ था. युवती जिंस पहनी हुई थी. पैर में जुता था. लोगों ने शव जलते हुए देखा था इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के सीएम डूबे हैं 76 लाख के कर्ज में
अंगूठी पहनी थी युवती
समाचार लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हुई थी. युवती के हाथ में अंगूठी भी देखा गया. पुलिस का कहना है कि पहले युवती की हत्या की गई है उसके बाद शव को जला दिया गया है.
