हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में एचआरटीसी बस गुरुवार की सुबह 11 बजे 300 मीटर खाई में गिर गयी. गनिमत है कि घटना के समय बस के गिरते ही दो पेड़ों के बीच में फंस गयी अन्यथा जान-माल की भी भारी क्षति हो सकती थी. बस पर कुल 47 लोग सवार थे. घटना में 36 यात्री घायल हुये हैं. इसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बारे में यह बात सामने आ रही है कि सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे होने के कारण चालक को इसका आभास नहीं हुआ. बस रफ्तार में थी और अचानक के अनियंत्रित हो गयी. घटना में बस करीब 300 मीटर खाई में गिर गयी. घटना में चार गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें शिमला आइजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बस के बारे में बताया गया है कि वह मैंडी से करसोग की तरफ जा रही थी.
घायलों को किया गया शिमला रेफर
घायलों में शुकरू राम, अमर चंद्र, सीमा राम, राधू देवी, वीरेंद्र राम, नेत राम, सूबा राम आदि को शिमला रेफर कर दिया गया है. शिमला रेफर किये गये घायलों को 5-5 हजार रुपये की सहायता भी की गयी है.
सड़क की हालत ठीक नहीं
जहां पर घटना घटी है वहां की सड़क की हालत बेहद खराब है. घटना के बाद लोगों ने मौके पर जाकर प्रदर्शन भी किया और सड़क को दुरूस्त करने की मांग के साथ-साथ बस सेवा में और बढ़ोतरी करने की भी मांग की. सड़क किनारे पैरापिट भी नहीं है. इस रूट पर सिर्फ एक ही बस चला करती है और इस बस पर भारी भीड़ होती है. लोगों का आरोप है कि सरकार की ओर से इस रूट पर सिर्फ खटारा बस का ही परिचालन किया जाता है.