मुसाबनी : यूसील बागजाता खान मुख्य मार्ग से लाटिया, डुंगरीडीह तक सड़क बदतर हो गई है. इस रास्ते से होकर चार पहिया वाहन से आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है. अपनी जान जोखिम में डालकर विद्यार्थियों को विद्यालय जाना-आना पड़ता है. विद्यालय प्रबंधन ने 1 अक्टूबर 2024 से ग्रामीण क्षेत्र तक बस नहीं भेजने की घोषणा की है. इससे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है.
आम सभा कर आंदोलन करने की चेतावनी
रास्ते का निर्माण के लिए 11 सितंबर 2024 को गोहला पंचायत में हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवियों के नेतृत्व में उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया था. जल्द-से-जल्द सड़क निर्माण की मांग की गई थी. समय रहते इस सड़क का निर्माण नहीं होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है. बहुत जल्द इस क्षेत्र के ग्रामीण रास्ते का निर्माण को लेकर आम सभा कर एक निर्णायक आंदोलन करने वाले हैं.