Home » जमशेदपुर : जीएसटी कर प्रणाली में संशोधन के खिलाफ व्यापारिक संगठनों ने एक घंटे तक जीएसटी भवन के सामने धरना- प्रदर्शन किया, केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : जीएसटी कर प्रणाली में संशोधन के खिलाफ व्यापारिक संगठनों ने एक घंटे तक जीएसटी भवन के सामने धरना- प्रदर्शन किया, केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : जीएसटी कर प्रणाली में मनमाने तरीके से संशोधन करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को व्यापारिक संगठनों ने बिष्टूपुर स्थित आउट सर्किल रोड स्थित जीएसटी भवन के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। दिन के 12.30 बजे से 1.30 ब जे तक चले धरना-प्रदर्शन के बाद सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पैड पर सीजीएसटी के कमीश्नर के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
जी का जंजाल बन गया है जीएसटी संशोधन
कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा कि कोरोना काल में व्यापार जगत का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। वर्ष 2017 में जीएसटी कर लागू किया गया था। तब एक बार ही टैक्स देना पड़ता था। अब चार साल के अंतराल में इसमें भारी बदलाव किया गया है। अब जीएसटी व्यापारियों के लिए जी का जंजाल बन गया है। इसका प्रभाव व्यापार पर सीधे पड़ रहा है।
इन व्यापारिक संगठनों ने लिया हिस्सा
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका, कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया, जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश दुबे, सीए सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश खंडेलवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, कामर्सियल टैक्स बार एसोसिएशन के एल मित्तल, पवन नरेडी, दिलीप गोयप, विपिन के अलावा एसिया के प्रतिनिधि, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।