राजनगर : राजनगर के हेंसल एस्सर पेट्रोल पंप के पास कल राहत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वेल्डिंग व्यवसायी अरुण महतो और पत्नी निर्मला महतो की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाता के व्यवसायी अपनी पत्नी के साथ एदल स्थित राटायरुली में एक विवाह समारोह में गए हुए थे. इस दौरान शुक्रवार की रात के 10 बजे हाता स्तिथ अपने घर वापस लौटने के क्रम में हेंसल पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर अवस्था में घायल हो गए थे.
शोक की क्षेत्र में शोक लहर
स्थानीय लोगों की मदद से राजनगर थाना को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से टीएमएच लाया गया. यहां चिकित्सकों ने व्यवसायी और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. व्यवसायी हाता स्थित वेल्डिंग का कार्य किया करता था. उसका आवास हाता आश्रम के पास ही था. अरुण महतो एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.