रांची : सेना की जमीन घोटाला के मामले में इडी की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गयी है. इडी की रांची टीम ने बुधवार देर शाम कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में 5 दिनों तक स्थिर रहेगा तापमान
5.55 एकड़ जमीन खरीद-बिक्री का है आरोप
दोनों कारोबारियों पर रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री करने का आरोप लगा है. कोलकाता से इडी की ओर से गिरफ्तार अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को इडी की विशेष कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिमांड पर फैसला 9 जून को
इडी की ओर से कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड के लिये अर्जी दी गयी है. इस अर्जी पर कोर्ट ने 9 जून के लिये अपना फैसला सुरक्षित रखा है. इडी को लग रहा है कि दोनों को रिमांड पर लिये जाने से मामले में और जानकारियां मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें : बालासोर के बाद जाजपुर में ट्रेन हादसा