सरायकेला-खरसावां : जिले के चौका स्थित एनएच 33 पर बनाये जा रहे फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर उड़ रहे धूल से परेशान चौका के व्यवसायियों ने विरोध करते हुए रविवार को अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा और शहीद अजित- धनंजय महतो के प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। आजसू नेता खगेन महतो के नेतृत्व में व्यवसायियों ने धरना दिया तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। भाजपा, आजसू समेत कई राजनीतिक दलों ने धरना स्थल में आकर अपना समर्थन दिया। व्यवसायियों के द्वारा धरना देने तथा उग्र तेवर को देखते हुए एनएचएआई के संवेदक के द्वारा टैंकर से पानी का छिड़काव किया गया। चांडिल सीओ एवं थाना प्रभारी धरना स्थल पहुंचे तथा व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी बातों को वरीय पदाधिकारी को जानकारी देंगे तथा एनएचएआई को नियमित रूप से पानी छिड़काव करने को कहेंगे। व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर जल्द अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। इस आश्वाशन के बाद व्यवसायी मान गए और धरना को समाप्त कर दिया।
धरना में ये थे शामिल
धरना में मुख्य रूप से खगेन महतो, आकाश महतो, युधिष्ठिर महतो, सीताराम महतो, निखिल महतो आदि व्यवसायी शामिल थे।