Jamshedpur : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उन्हें किसी मानसिक रोगियों के अस्पताल में भर्ती करवाना चाहिए। उक्त बातें बिहार के बक्सर केसदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने जमशेदपुर दौरे के दौरान कही। वे जीतनराम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ की गई टिपण्णी से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने बिहार के नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सरकार अच्छी नहीं चल रही है। वोटों की गिनती में हेरफेर कर तीसरे नंबर की पार्टी नंबर एक बनकर सरकार चला रही है और इसी कारण अब उन्हें जनता दरकिनार करने लगी है। उनकी सरकार का जनता हर तरफ विरोध कर रही है। विधायक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह आरोप लगाया कि भाजपा ने जितने वादे किये थे वे सभी खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कही बात सही साबित हुई और मोदी सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। उक्त बातें विधायक मुन्ना तिवारी ने एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान कही। इस मौके पर कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दूबे व अन्य उपस्थित थे। विधायक मुन्ना तिवारी के शहर आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्हें पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधायक मुन्ना तिवारी ने झारखंड की सरकार की सराहना करते हुए कहा की हेमंत सोरेन की सरकार बेहतर कार्य कर रही है।