BIHAR NEWS : भोजपुर मुफस्सील थाना क्षेत्र के झुनाटी गांव के पास रहनेवाले तेजनारायण की बदमाशों ने शनिवार की तड़के गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तेजनारायण को फोन कर घर के बाहर बुलाया गया था.

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : बेटे को साकची थाने पर भेज देना
दवाई दुकान चलाते थे तेजनारायण
तेजनारायण की बात करें तो वे दवाई की दुकान भोजपुर में चलाते थे. सुबह उनकी मोबाइल पर फोन आया था. फोन करनेवाले वाले ने चांदी चौक बुलाया था.
