चाईबासा : पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय चक्रधरपुर में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत दुकानदारों का निबंधन तथा अनुज्ञप्ति को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उदघाटन एसडीओ अभिजीत सिंहा ने किया। जहां पर खाद्य व्यवसायी का सालाना टर्न ओवर 12 लाख तक का है, उनका निबंधन किया जाएगा तथा खाद्य व्यवसायी का सालाना टर्न ओवर 12 लाख से उपर 20 करोड़ तक है, उसे अनुज्ञप्ति ( स्टेट लाईसेंस) लेना है। कैंप के पहले दिन व्यवसायों द्वारा दुकानों के अनुज्ञप्ति निर्गत के लिए 110 आवेदन जमा किये। जिसमें खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोईन अख्तर द्वारा कागजातों की जांच कर 20 आवेदन का निष्पादन किया गया। बाकी बचे आवेदन पत्र को जांचोपरांत 6 मार्च तक निष्पादन किया जाएगा। कैंप में आवेदन जमा करने को लेकर दुकानदारों की भारी भीड़ उमड़ी।