आदित्यपुर : थाना रोड में सड़क किनारे फल और सब्जी विक्रेताओं द्वारा लगातार सड़क का अतिक्रमण किए जाने के विरुद्ध शुक्रवार को ट्रॉफिक पुलिस और आदित्यपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. सड़क किनारे अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह और आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह कर रहे थे.
आदित्यपुर थाना रोड जाम होने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी ने सभी सब्जी और फल विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए सड़क खाली करने का आदेश दिया है. दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के फल और सब्जियों को जब्त कर लिया जाएगा.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी सब्जी दुकानदारों को धारा 34 के तहत नोटिस दिया जा रहा है. दोबारा सड़क किनारे अवैध कब्जा नहीं करें. आगे कठोर कार्रवाई होगी. इधर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त रूप से चले इस अभियान से फल एवं सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप है.