Home » Jamshedpur : आजादनगर में डेंगू से बचाव के लिए चलाया गया अभियान, छात्रों-अभिभावकों को दिये गये कई अहम सुझाव
Jamshedpur : आजादनगर में डेंगू से बचाव के लिए चलाया गया अभियान, छात्रों-अभिभावकों को दिये गये कई अहम सुझाव
इस अभियान के दौरान बच्चों और अभिभावकों साफ सफाई की व्यवस्था रखने की बात कही गई. बताया गया कि घर में पानी का जमाव ना हो, इसका खास ध्यान रखना जरूरी है. टायर और कूलर में जमा पानी से मच्छरों का संक्रमण होता है. उससे खास तौर पर बचाव करना जरूरी है. कहीं भी रुके हुए पानी को लंबे समय तक जमने से रोका जाना चाहिए. इस बीमारी से बचने के लिए अपने आस-पास साफ सफाई का खास ध्यान देने की सलाह दी गई.
जमशदेपुर : मानगो के आजादनगर में डेंगू से बचाव को लेकर अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने किया. इस कड़ी में स्थानीय वारिश कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों में तेजी से फेल रहे डेंगू वायरस को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया गया.
ये थे मौजूद
इस बैठक में विद्यालय की प्रधानाचार्य मेहर जहां, अध्यक्ष कमरून नीसा, साइमुन निसा, जनीरा खातून, सह शिक्षिका अनवर फातिमा खास सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे.