जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर सीट के लिए प्रत्याशी 29 अप्रैल से लेकर 6 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधि-व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया गया है और पुलिसिया व्यवस्था भी टाइट कर दी गई है.
अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में बेरिकेडिंग कर दी गई है. साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गयी है.
मजिस्ट्रेट की तैनाती
नामांकन के मद्देनजर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है. प्रत्याशी 29 अप्रैल से ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं. पार्किंग, ड्रॉप गेट और आचार संहिता का अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निदेर्श दिया गया है.
निर्वाची कार्यालय में 5 लोगों को प्रवेश की अनुमति
नामांकन दाखिल करते समय निर्वाची कार्यालय में सिर्फ पांच लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. गांव के लेकर शहर तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. स्कूल-कॉलेज में भी कैंप लगाकर वोटरों को जागरुक किया गया है.