JHARKHAND NEWS : गिरिडीह के डुमरी मधुबन रोड पर शादी समारोह से लौट रही एक कार मंगलवार को पेड़ से टकरा गई. घटना में कार पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है. इसके अलावा घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक महिलाओं की पहचान पटना निवासी शोभा चटर्जी और अहमदाबाद निवासी रेवा चटर्जी के रूप में हुई है. परिवार के लोग सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए गिरिडीह गए हुए थे.
चंद्रपूरा के लिए निकले थे कार सवार
कार सवारों के बारे में बताया गया कि वे चंद्रपूरा के लिए निकले थे. इस बीच मधुबन मोड़ पर कार पेड़ से टकरा गई. घटना में तानी चटर्जी, डोली चटर्जी और आशीष चटर्जी घायल हुए हैं. सभी का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है.